sad status for whatsapp, facebook

sad status for whatsapp, facebook

sad status for whatsapp, facebook: I am writing Sad Status for Whatsapp status and Facebook story. That you can download or share on WhatsApp status, Facebook Story.

sad status for whatsapp, facebook
sad status for whatsapp, facebook 

sad status for girls in hindi whatsapp, facebook
sad status for girls in hindi whatsapp, facebook


तुम पूछो और मैं ना बताऊ अभी ऐसे हालात नही।
बस एक छोटा सा दिल टुटा है, और कोई बात नही।
🌸🌸🌸 🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

आसमान में पानी है,  
फिर भी जमीन प्यासी है।
भरा है जल से समंदर,✍✍✍      
मगर मटका घर का खाली है।
🌺🌺🌹🌺🌺🌹🌺🌺🌹🌺🌺🌹

गरीब का गरीबी होना कमजोरी नही है
उसकी साहब बडे बेचैन होते है 🌼🌼
पर दिल के साफ होते है।🍁🍁🍁🍁

sad status for whatsapp, facebook





मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं,
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं,
और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए,
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं।
🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃


बेवफ़ा कह के बुलाया तो बुरा मान गए ,
आईना सामने आया तो बुरा मान गए !
उनकी हर रात गुज़रती है दिवाली की तरह ,
हमने एक दीप जलाया तो बुरा मान गए !
🌳🌱🌳🌱🌳🌱🌳🌱🌳🌱🌳🌱🌳

2 line sad shayari for whatsapp

कहा सवालों ने तुमसे जवाब मांगते हैं,
हम अपनी आंखों के हिस्से का ख्वाब मांगते हैं।

हम ही को दरिया पर जाने से रोकने वाले,
हम ही से पानी का सारा हिसाब मांगते है।

अजीब लोग हैं इन पर तो रहम आता हैं,
जो काँटे बोकर जमी से गुलाब मांगते हैं।

गुनहगार तो नज़रे हैं आपकी वरना,
कहा ये फूल से चेहरे नकाब मांगते हैं।।

तुम्हारे हुस्न का जलवा नक़ाब में क्यों है
ये काँटा सा लगा है तो गुलाब में क्यों है।

sad status for whatsapp, facebook

वो ख्वाब में तो बहुत ही हसीन लगती है
मुझे मिले भी सही मेरे ख्वाब में क्यों है।

हमारे वास्ते वो फूल जो खरीदा था
मगर वो फूल अभी तक किताब में क्यों है।

जो पाता है वो उसी को हो जाता है जाना
कुछ इस तरह का नशा भी शराब में क्यों है।

वो रूठ जाए मनाना बहुत ही मुश्किल है
खुदा ही जाने ये नखरें ज़नाब में क्यों है।

अगर तू चाहे तो दिल से निकाल दो मुझको
मगर ये नफरतें तेरे जवाब में क्यों है।
💐💐 🌺🌺🌼🌹🌹🌼🌺🌺🌼🌹🌹🌼🌺

sad status for whatsapp, facebook

दिल मेरा अगर रोया न होता,♥️♥️
हमने भी आँखों को भिगोया न होता,
दो पल की हंसी में छुपा लेता गमो को,
ख्वाब को हकीकत में संजोया नहीं होता.
🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀

पलकों में आँसू और दिल में दर्द सोया है ,
हँसने वालों को क्या पता रोने वाला किस कदर रोया है।
🌳🌳🌳🌳🌲🌲🌲🌲🌳🌳🌳🌲🌲🌲

कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये,
दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको!
🌼🌼🌼🌼🌸🌸🌸🌸🌼🌼🌸🌸

दिल में छुपी बातें चेहरे पर छलक आती हैं,
जुबां चुप रहे पर आँखों में झलक जाती हैं,
दिल में बसे सैलाब को मत रोकिये,
टूटते हैं किनारे तो सांसें भी भटक जाती हैं..!!!
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

सदियों से जागी आँखों को,
एक बार सुलाने आ जाओ।
माना कि तुमको प्यार नहीं,
नफ़रत ही जताने आ जाओ।
जिस मोड़ पे हमको छोड़ गए
हम बैठे अब तक सोच रहे।
क्या भूल हुई क्यों जुदा हुए,
बस यह समझाने आ जाओ।
🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳


 

Post a Comment

0 Comments

–>