latest(2020) good morning status in Hindi
latest good morning status in Hindi : Today, I have brought a new good morning status for you in Hindi. Good morning status in Hindi for friends, Good morning message in Hindi, Good morning status images for facebook story or wall.I have seen many people using search engines to search the terms like 2 line good morning status in hindi, attitude good morning status in hindi.
Good morning images for whatsapp status. You should share these status with your dear friends/ loves one on Whatsapp, Facebook and Instagram and wish them.
Good Morning Status in hindi |
रिश्ते मन से बनते हैं, बातों से नहीं।
कुछ लोग बहुत सी बातों के बाद भी अपने नहीं होते।
और कुछ शाँत रहकर भी अपने बन जाते हैं।
सुप्रभातम
कोई सराहना करे या निंदा लाभ हमारा ही है.....
क्योंकि प्रशंसा प्रेरणा देती है और
निंदा सावधान होने का अवसर.....
☕️☕️Smiling Morning☕️☕️🙏
मगर क्रोध आने पर चुप रहने के लिए बहुत ताक़त चाहिए
😊शुभ प्रभात 😊
अपने हौसलों को ये खबर करते रहो...
ज़िंदगी मंज़िल नहीं, सफर है, करते रहो....!!!!
|| जय श्री कृष्णा || 🙏
Good morning Quotes in hindi for her
सादगी सर्वोत्तम सुन्दरता है,
क्षमा अतुलनीय बल है,
नम्रता सर्वश्रेष्ठ गुण है
एवं मैत्री सर्वोत्कृष्ट संबंध है।।
सुप्रभात
शब्द कितनी भी समझदारी से इस्तेमाल कीजिए...!!!
फिर भी....
सुनने वाला अपनी योग्यता और मन के विचारों के अनुसार ही उसका मतलब समझता है...
💐🌹शुभप्रभात जी💐🌹
जहाँ सूर्य की किरण हो
वहीँ प्रकाश होता है
जहाँ भगवान के दर्शन हो..
वहीँ भव पार होता है..
जहाँ संतो की वाणी हो...
वहीँ उद्धार होता है...
और..
जहाँ प्रेम की भाषा हो..
वहीँ परिवार होता है...
नमस्कार
💐🙏Good Morning🙏💐
हृदय से अच्छे लोग
बुद्धिमान होने के बाद भी
धोखा खा जाते हैं,
क्योंकि.......
वो दूसरों को भी.....
हृदय से अच्छे होने का
विश्वास कर बैठते हैं।
🙏🌹Good morning 🌹🙏
छाता और दिमाग तभी काम करते हैं...
जब वो खुले हों,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते हैं !!
जय श्री कृष्णा🙏
दोस्त , किताब , रास्ता , और सोच!
गलत हों तो गुमराह कर देते हैं,
और सही हो तो जीवन बना देतें हैं !!
🌹जय श्री कृष्णा 🌹🙏
सब मिल जाए तो....
तमन्ना किसकी करोगे जनाब..
अधूरी ख्वाहिशें ही तो....
जीने का मजा देती हैं।
स्वस्थ रहें, मस्त रहें,आनंद से रहें
सुप्रभात
रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नहीं,
दिल की शुद्धि होनी चाहिये..!!
सत्य कहो, स्पष्ट कहो, सम्मुख कहो,
जो अपना हुआ तो समझेगा,
जो पराया हुआ तो छुटेगा.!!
🌹🙏सुप्रभात🌹🙏
लफ्ज़ों के दाँत नहीं होते...
पर ये काट लेते हैं,
दीवारें खड़ी किये बगैर...
हमको बाँट देते हैं
सुप्रभात
आलोचना
मे छिपा हुआ "सत्य"
"और"
प्रशंसा में छिपा "झूठ"
यदि मनुष्य समझ जाये तो..
आधी समस्याओं का समाधान
अपने आप हो जायेगा।।
🙏 *सुप्रभात*🙏
जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश करने के बजाय
स्वयं को अच्छा बन जाना चाहिए क्योंकि
क्या पता हमसे मिलकर
किसी और की तलाश पूरी
हो जाए
l
आपका दिन मंगलमय हो l
सुप्रभात
🙏🙏🙏🙏🙏
*ऐ उड़ते परिंदे,*
*कुछ तो दुआ दे खुले आसमान की...*
*पिंजरे का दर्द क्या है,*
*अब समझ चुका है इंसान भी...*
🌹Good morning🌹
पसंददीदा रिश्तों को हमेशा संभाल कर रखना..
अगर ये खो गए तो गूगल भी ढूंढ नहीं पाएगा..!!
🙏🙏 *सुप्रभात* 🙏🙏
घमंड-----------किसी का भी नहीं रहा,
टूटने से पहले, गुल्लक को भी लगता है कि सारे पैसे उसी के हैं ।
🙏सुप्रभात🙏
🚩🌹 *जय श्री श्याम*🌹🚩
मित्रता ...🤝🏻
यानि
बिना कुंडली मिलाए..
बिना पंडित से पूछे...
बिना गुण मिलान के...
बिना इष्ट आराध्य के...
स्थापित होने और
आजीवन
रहने वाला सम्बन्ध....
🌹जय श्री कृष्णा 🌹
पारिश्रमिक की कोई परिभाषा निश्चित नहीं होती
...धन, अनुभव, रिश्ते, सम्मान और सीख, सब कमाई के ही रूप हैं।
*सुप्रभात*
सच एक सर्जरी की तरह है,
थोड़ा दर्द देता है,
लेकिन राहत मिलती है.
झूठ एक पेन किलर की तरह है,
जो आपको अस्थायी राहत जरुर देता है;
लेकिन साइड इफ़ेक्ट जीवन भर के होते हैं..!!
🙏🏻😍सुप्रभात😍🙏🏻
🤗आपका दिन मंगलमय हो 🤗
सुरक्षित रहे, स्वस्थ रहे
0 Comments
Please do not enter spam link in comment box.