Current Affairs quiz on 12 May 20
Current affairs quiz : Take this current affairs quiz for improve your General Awareness for all competitive exams. This current affairs quiz questions and answers cover all across India as well as world. important Current affairs quiz questions for RRB, RRB NTPC, UPSC, IAS, IPS, SSC, HSSC ect. Top current affairs quiz for banking exams like IBPS PO Clerk, SBI, RBI ect.![]() |
Current Affairs Quiz |
Start Today's Current Affairs Quiz
Q. 1 भारतीय रेल ने 12 मई को कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किस स्टेशन से लिया है?
A. हजरत निजामुद्दीन
B. नई दिल्ली
C. मुंबई
D. आनंद विहार टर्मिनल
Ans. B. नई दिल्ली
- भारतीय रेल 12 मई मंगलवार से कुछ विशेष गाड़ियां देश के अलग-अलग शहरों के लिए नई दिल्ली से चलाई जाएंगी । यात्रियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में पहाड़गंज साइड से ही प्रवेश की अनुमति दी गई है ।
- यात्रा वही लोग कर पाएंगे जिनके पास कंफर्म टिकट अवेलेबल होंगी । आरएसी और वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Q. 2 फेड कप हार्ट जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है?
A. पीवी सिंधु
B. साइना नेहवाल
C. सानिया मिर्जा
D. मैरी कॉम
Ans. C. सानिया मिर्जा
- सानिया मिर्जा एक बेहतरीन टेनिस प्लेयर है। वह पहली भारतीय महिला बनी है जिन्हें फेड कप हार्ट अवार्ड दिया गया है उन्हें यह अवार्ड मां बनने के बाद फील्ड में सफलतापूर्वक वापसी के लिए दिया गया है ।
- यह अवार्ड प्रशंसकों के द्वारा वोट वोटिंग के आधार पर दीया जाता है। अवार्ड में जीती गई प्राइस मनी को तेलगंगा CM फंड में दान करेंगी।
Q. 3 किस दिन अटल पेंशन योजना के 5 साल पूरे हुए?
A. 10 मई को
B. 11 मई को
C. 9 मई को
D. 8 मई को
Ans. C. 9 मई को
- अटल पेंशन योजना के 5 साल 9 मई को पूरे हो गए हैं। अटल पेंशन योजना को श्री माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 मई 2015 को लांच किया गया था। इस योजना से पिछले वित्त वर्ष में 70 लाख लोग जुड़ चुके हैं।
- इस योजना से जोड़ने के लिए कम से कम 18 साल और 40 साल से अधिक उम्र नहीं होनी चाहिए। इस योजना से जुड़े लोग की 8 वर्ष आयु होने के बाद गारंटीड 1000 से लेकर ₹5000 तक हर महीने पेंशन दी जाएगी।
Q. 4 किस देश का रॉकेट फ्रेगैट-एसबी (Fregat-SB) अंतरिक्ष में टुकड़े-टुकड़े होकर बिखर गया?
A. चीन
B. अमेरिका
C. रूस
D. स्पेन
Ans. C. रूस
रूस का फ्रेगैट-एसबी (Fregat-SB) रॉकेट अंतरिक्ष में 65 टुकड़ों में बिखर गया है इसके कुछ टुकड़े महासागर में भी गिरे हैं । जिसकी खोज अमेरिका की सेना कर रही है।
Q. 5 'नेशनल टेक्नोलॉजी डे' हर साल किस तिथि को मनाया जाता है?
A. 8 मई
B. 10 मई
C. 9 मई
D. 11 मई
Ans. D. 11 मई
हर साल National Technology Day (नेशनल टेक्नोलॉजी डे) 11 मई को मनाया जाता है पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने 11 मई 1918 को इसकी शुरुआत की थी।
Q. 6 गुरुग्राम में जिला प्रशासन ने किस प्लांट को फिर से चलाने की अनुमति दी है?
A. मारुति प्लांट
B. स्टील प्लांट
C. होंडा प्लांट
D. इनमे से कोई नहीं
Ans. A. मारुति प्लांट
गुरुग्राम जिला प्रशासन (सत्येंद्र कुमार सिंह) से मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के प्लांट को चलाने की अनुमति मिल गई है जोकि गुरुग्राम सेक्टर-18 में स्थित है।
Q. 7 हाल ही में हरि शंकर वासुदेवन का निधन हो गया, वह किस क्षेत्र से संबंधित थे?
A. इतिहासकार
B. कलाकार
C. लेखक
D. साहित्यकार
Ans. A. इतिहासकार
- हरि शंकर वासुदेवन कोलकाता विश्वविद्यालय में इतिहास और चीनी विभाग के यूजीसी एमेरिटस प्रोफेसर थे और साथ में वह मौलाना अब्दुल कलाम आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ एशियन स्टडीज के निदेशक भी थे।
- उन्हें रूस एवं यूरोप इतिहास और भारत-रूस संबंधों पर किए गए उनके काम के लिए जाना जाता है।
Q. 8 किस बैंक ने आरोग्य संजीवनी इंश्योरेंस पॉलिसी को लॉन्च किया है?
A. पंजाब नेशनल बैंक
B. एचडीएफसी बैंक
C. कोटक महिंद्रा बैंक
D. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
Ans. D. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
SBI General Insurance मैं इस पॉलिसी को लांच किया है इस पॉलिसी के तहत बीमित व्यक्ति को भारत के किसी भी हॉस्पिटल में भर्ती होने पर 1 लाख से लेकर 5 लाख तक का कवर दिया जाएगा। इस पॉलिसी में कोविड-19 बीमारी से होने वाले खर्च को भी कवर किया जाएगा।
Q. 9 किस देश में दिसंबर 2020 तक 2 करोड़ से ज्यादा बच्चों के जन्म होने की संभावना है?
A. भारत
B. पाकिस्तान
C. जापान
D. बांग्लादेश
Ans. A. भारत
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष के अनुसार भारत में दिसंबर तक रिकॉर्ड स्तर पर दो करोड़ से ज्यादा बच्चों के जन्म होने की संभावना है।
Q. 10 अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ(FIH) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा का कार्यकाल कब तक के लिए बढ़ाया गया है?
A. मई 2022
B. मार्च 2022
C. मार्च 2021
D. मई 2021
Ans. D. मई 2021
नरिंदर बत्रा का कार्यकाल अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ (FIH) ने मई 2021 तक अध्यक्ष के रूप में बढ़ा दिया गया है
0 Comments
Please do not enter spam link in comment box.