Weekly Current Affairs for RRB SSC Banking Exams |
करेंट अफेयर्स साप्ताहिक
Q. 1 स्पोर्ट्स आईवियर ब्रांड "Oakley" ने किस भारतीय क्रिकेटर को भारत में दो साल के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
Ans. रोहित शर्मा
Q. 2 स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अनुसार, सबसे साफ शहर जो हैं?
Ans. इंदौर
Q. 3 किस देश की महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर लौरा मार्श ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का एलान कर दिया है?
Ans. इंग्लैंड
Q. 4 सबसे तेज चार्ज होने वाली विद्युत वाहन जो हैं?
Ans. टेस्ला
Q. 5 जापान की डबल ओलंपिक विजेता आयका ताकाहशी ने हाल ही में किस खेल से सन्यास लिया?
Ans. बैडमिंटन
Q. 6 वह देश किसने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए चीनी ऐप्स iQiyi और Tencent पर बैन लगा दिया है?
Ans. ताइवान
Q. 7 किस राज्य सरकार ने सभी सेवारत व सेवानिवृत्त सैनिकों को ग्राम पंचायत प्रॉपर्टी टैक्स से छूट देने का फैसला किया है?
Ans. महाराष्ट्र
Q. 8 गूगल ने भारत में रोजगार आवेदन हेतु किस ऐप को लॉन्च किया है?
Ans. कोरमो जॉब्स ऐप
Q. 9 Dream 11 ने कितने करोड़ रुपये में IPL 2020 सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं?
Ans. 222 करोड़ रुपये
Q. 10 वह आईआईटी संस्था किसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रस्तावों को अपनाते हुए अपने परिसर में शास्त्रीय एवं लोक कला अकादमी की शुरुआत की है?
Ans. आईआईटी खड़गपुर
Q. 11 सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के मुताबिक कोरोना संकट की वजह से लगभग कितने लोग नौकरियां गंवा चुके हैं?
Ans. 1.9 करोड़ लोग
Q. 12 डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड ने किसको राष्ट्रीय वितरण के एमडी और प्रमुख के रूप में नियुक्त किया?
Ans. प्रशांत जोशी
Q. 13 भारत और किस देश ने हाल ही में अपने रणनीतिक द्विपक्षीय संबंधों को नई मजबूती देने हेतु एक सांस्कृतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans. इजरायल
Q. 14 भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस किस दिन मनाया जाता है?
Ans. 20 अगस्त
Q. 15 हॉकी इंडिया कोविड महामारी को देखते हुए 61 जरूरतमंद खिलाडियों को कितने हजार रूपये की आर्थिक मदद देगी?
Ans. दस हजार रूपये
Q. 16 स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में राजधानियों की श्रेणी में किस राजधानी को पहला स्थान प्राप्त हुआ है?
Ans. दिल्ली
Q. 17 हाल ही में किस देश में सुनहरे खोल के साथ जन्मे एक कछुए की खोज हुई है?
Ans. नेपाल
Q. 18 भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में किस स्थान पर बरकरार हैं?
Ans. दूसरे स्थान
Q. 19 हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
Ans. माली
Q. 20 सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया को बढ़ाकर अब कब तक कर दिया गया है?
Ans. 31 अक्टूबर 2020
Q. 21 वह राज्य सरकार किसने ‘Padhai Tuhar Para’ नामक एक नई छात्र केंद्रित योजना शुरू करने की घोषणा की है?
Ans. छत्तीसगढ़
Q. 22 सरकार ने 'इथेनॉल सम्मिश्रण कार्यक्रम' (Ethanol Blending Programme) के तहत वर्ष 2022 तक पेट्रोल में कितने प्रतिशत बायो इथेनॉल सम्मिश्रण का लक्ष्य रखा है?
Ans. 10 प्रतिशत
Q. 23 हाल ही में किस राज्य सरकार ने भरूच में भादभूत परियोजना (Bhadbhut Project) के लिये अनुबंध प्रदान किया है?
Ans. गुजरात
Q. 24 विश्व मानवता दिवस (World Humanitarian Day) किस दिन मनाया जाता है?
Ans. 19 अगस्त
0 Comments
Please do not enter spam link in comment box.