Here is Weekly current affairs 3 Aug to 9 Aug questions and answers for RRB, SSC and Banking exams.
Weekly Current Affairs for RRB SSC Banking Exams |
करेंट अफेयर्स साप्ताहिक
Q. 1 दिल्ली की किस मशहूर लेखिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता का 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
Ans. सादिया देहलवी
Q. 2 भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने किस योजना के तहत बिना इंटरनेट के 200 रूपए तक ट्रांजैक्शन की सुविधा शुरू की है?
Ans. पायलट योजना
Q. 3 जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करने के एक वर्ष बाद किस देश ने न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जम्मू-कश्मीर की स्थिति का मुद्दा उठाया है?
Ans. चीन
Q. 4 हाल ही में किस आईआईटी संस्थान ने लोक शिकायतों के पूर्वानुमान विश्लेषण हेतु रक्षा मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans. आईआईटी कानपुर
Q. 5 हाल ही में किस राज्य ने परिवार पहचान पत्र (PPP) योजना शुरू किया है?
Ans. हरियाणा
Q. 6 पहली किसान रेल किन दो शहरों के बीच चलेगी?
Ans. देवलाली से दानापुर
Q. 7 जम्मू-कश्मीर के किस पूर्व उप-राज्यपाल को हाल ही में भारत का नया नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) नियुक्त किया गया है?
Ans. गिरीश चंद्र मुर्मू
Q. 8 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर कितने प्रतिशत बनाए रखने का सर्वसम्मति से फैसला किया?
Ans. चार प्रतिशत
Q. 9 हाल ही में किस राज्य सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना की शुरुआत की?
Ans. छत्तीसगढ़
Q. 10 सार्वजनिक क्षेत्र के किस बैंक ने लघु अवधि की कोरोना कवच बीमा पॉलिसी की बिक्री के लिए तीन बीमा कंपनियों से समझौता किया है?
Ans. केनरा बैंक
Q. 11 स्पेन और रियल मैड्रिड के किस पूर्व दिग्गज गोलकीपर अपना आखिरी मैच खेलने के लगभग एक साल बार आधिकारिक तौर पर 04 अगस्त 2020 को संन्यास की घोषणा कर दी?
Ans. इकर कैसिलास
Q. 12 हाल ही में किस देश द्वारा जारी नया राजनीतिक नक्शा में जम्मू कश्मीर-लद्दाख-जूनागढ़ को अपना हिस्सा दिखाया गया है?
Ans. पाकिस्तान
Q. 13 हाल ही में किस राज्य में जल्द ही हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र स्थापित होगा?
Ans. उत्तराखंड
Q. 14 राजेश कुमार को किस राज्य के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया?
Ans. मणिपुर
Q. 15 हाल ही में क्रोएशियाई एवं जर्मन शोधकर्त्ताओं ने किस देश के वर्षावनों से ट्विग हॉपर (Twig Hopper) की एक नई प्रजाति क्लैडोनोटस भास्करी (Cladonotus Bhaskari) की खोज की?
Ans. श्रीलंका
Q. 16 भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन अजय त्यागी के कार्यकाल को कितने महीने तक बढ़ा दिया गया है?
Ans. 18 महीने
Q. 17 आयरलैंड के किस पूर्व राजनीतिज्ञ और नोबेल पुरस्कार विजेता का हाल ही में निधन हो गया?
Ans. जॉन ह्यूम
Q. 18 हाल ही में जम्मू कश्मीर के नए उपराज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
Ans. मनोज सिन्हा
Q. 19 लेबनान सरकार ने बेरुत में विस्फोटक हमले के कारण कितने दिन के लिए देश में इमरजेंसी लगाने की घोषणा की है?
Ans. दो सप्ताह
Q. 20 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज जो बना?
Ans. इयोन मोर्गन
Q. 21 HDFC बैंक के अगले सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans. शशिधर जगदीशन
Q. 22 पाकिस्तान की एक शीर्ष अदालत ने कुलभूषण जाधव मामले में कितने वरिष्ठ अधिवक्ताओं को न्याय मित्र नामित किया है?
Ans. तीन
Q. 23 केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने हाल ही में वन नेशन वन कार्ड योजना के अंतर्गत कितने और राज्यों को विस्तारित किया है?
Ans. चार
Q. 25 महाराष्ट्र के किस पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता का 91 वर्ष की उम्र में 05 अगस्त 2020 को पुणे के निजी अस्पताल में निधन हो गया?
Ans. शिवाजीराव पाटिल निलांगेकर
Q. 26 किस राज्य ने महिला सुरक्षा के लिए ‘ई-रक्षाबंधन’ कार्यक्रम शुरू किया है?
Ans. आंध्र प्रदेश
Q. 27 बिहार की किस योजना को जी-20 सम्मेलन में प्रस्तुतीकरण किया जायेगा?
Ans. जल निश्चय योजना
0 Comments
Please do not enter spam link in comment box.