Weekly Current Affairs for RRB SSC Banking Exams

Here is Weekly current affairs 13  Aug  to 20 Sep questions and answers for RRB,  SSC and Banking exams.
Weekly Current Affairs for RRB SSC Banking Exams
Weekly Current Affairs for RRB SSC Banking Exams


करेंट अफेयर्स साप्ताहिक 

Q. 1 उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने रक्षा क्षेत्र में विदेशी कंपनियों के निवेश को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?

Ans. 74 प्रतिशत  

Q. 2 हाल ही में फीफा की तरफ से जारी ताज़ा रैंकिंग में किस देश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है?

Ans. बेल्जियम  

Q. 3 हाल ही में किस प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर का 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

Ans. शरबरी दत्ता  

Q. 4 विश्व बैंक के ताजा वार्षिक ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स-2020 में किस देश को 116वां स्थान मिला है?

Ans. भारत  

Q. 5 ऑनलाइन पोकर प्लेटफॉर्म 9stacks ने किस क्रिकेटर को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है?

Ans. सुरेश रैना  

Q. 6 कोविड-19 के खिलाफ लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा योजना को अगले कितने महीने के लिए बढ़ा दिया गया है?

Ans. छह महीने  

Q. 7 वह बैंक किसके प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी को यूरोमनी अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-2020 से सम्मानित किया गया है?

Ans. एचडीएफसी बैंक  

Q. 8 चीन ने हाल ही में पीत सागर में तैनात पोत से एक रॉकेट के जरिये कितने सेटेलाइट लांच किए है?

Ans. नौ  

Q. 9 हाल ही में रूस में भारत और किस देश के विदेश मंत्रियों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control) पर तनाव को कम करने हेतु एक पाँच सूत्रीय योजना पर सहमति व्यक्त की गई?

Ans. चीन  

Q. 10 केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने प्राचीन भारतीय संस्कृति का अध्ययन करने के लिए कितने सदस्यीय समिति का गठन किया है?

Ans. 16  

Q. 11 सदाशिव रावजी पाटिल का हाल ही में 86 साल की उम्र में निधन हो गया. वे जिस खेल से जुड़े हुए थे?

Ans. क्रिकेट  

Q. 12 हाल ही में वह फुटबॉलर जो दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं?

Ans. लियोनेल मेसी  

Q. 13 लोकसभा ने सांसदों के वेतन में एक वर्ष के लिए कितने प्रतिशत कटौती करने के प्रावधान वाले एक विधेयक को हाल ही में मंजूरी दे दी है?

Ans. 30 प्रतिशत  

Q. 14 पेटीएम फर्स्ट गेम्स (पीएफजी) ने किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?

Ans. सचिन तेंडुलकर  

Q. 15 विश्व ओजोन दिवस किस दिन मनाया जाता है?

Ans. 16 सितम्बर  

Q. 16 एशियाई विकास बैंक (ADB) द्वारा किसको भारत के लिए नया कंट्री डायरेक्टर नियुक्त किया गया है?

Ans. टेको कोनिशी  

Q. 17 ग्रेट लर्निग ने किस भारतीय क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की?

Ans. विराट कोहली  

Q. 18 केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए प्रगति और सक्षम छात्रवृति योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति राशि 5,000 से बढ़ाकर कितने हजार रूपये प्रति वर्ष कर दिया है?

Ans. 50 हजार  

Q. 19 अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस (International Day of Democracy) किस दिन मनाया जाता है?

Ans. 15 सितंबर  

Q. 20 भारत सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कितने करोड़ रुपये का निवेश करेगी?

Ans. 20,000 करोड़ रुपये  

Q. 21 हाल ही में किस कंपनी ने नए संसद भवन को बनाने का ठेका 861 करोड़ रूपए की बोली लगाकर हासिल कर लिया है?

Ans. टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड  

Q. 22 केंद्र सरकार ने बिहार के किस शहर में एम्स की स्थापना करने घोषणा की है?

Ans. दरभंगा  

Q. 23 हाल ही में चीन से किस देश के राजदूत टेरी ब्रान्स्टेड ने अपना पद से इस्तीफा दे दिया है?

Ans. अमेरिका  

Q. 24 हाल ही में किस देश ने अपने सभी लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने की योजना जारी की है?

Ans. अमेरिका  

Q. 25 किस देश ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन के साथ राजनयिक संबंधों को सामान्य बनाने वाले ‘अब्राहम एकॉर्ड’ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं?

Ans. इजरायल

Post a Comment

0 Comments

–>